जिला बैतूल
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। पवित्र नगरी में दूषित पानी से हो रही बीमारियों को देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट है। जलस्त्रोतों से पानी की जांच के नमूने लिए जाए जा रहे हैं। शनिवार को बैतूल से पीएचई एवं संयुक्त संचालक भोपाल की तीन सदस्यीय टीम मुलताई पहुंची। जहां तिलक वार्ड से पानी के नमूने लिए गए। जल प्रदाय प्रभारी अर्जुन पिपले ने बताया कि नमूने जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे, एवं परीक्षण के उपरांत स्पष्ट हो सकेंगा कि दूषित जल से बीमारी फैली या अन्य किसी कारण से फैली है। इस दौरान उपयंत्री योगेश अनेराव, विक्की सोनी,अमित पंवार, राधे, जल प्रदाय प्रभारी अर्जुन पिपले, टीम के साथ मौजूद रहे। जल प्रदाय प्रभारी अर्जुन पिपले एवं उपयंत्री योगेश आनेराव ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में जलस्त्रोतों के सेंपल लिए गए हैं। जिन्हे टीम द्वारा जांच के लिए लैब भेजा जाएंगा।