बड़गांव NTV TIME खबर का असर स्थानीय शासन प्रसाशन को नहीं हुआ पर माँ शारदा कमेटी ने मैहर पग यात्रा कर रहे भक्तो की स्नान रुकने भंडारा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
आज नव रात्रि के पहले दिन माँ शारदा कमेटी ने NTV TAIM मिडिया परिवार को नवरात्रि के इस पावन महा पर्व पर कमेटी बड़गांव की और से बधाई दी और कहा NTV समय समय पर बे रोजगारी भृष्टाचार सभी मुद्दे पर साथ साथ आवाज उठाते है
बड़गांव वाईपास मे माँ शारदा कमेटी नव रात्रि के पर्व पर 10 दिन कमेटी के सभी लोग पग यात्रियों की सेवा मे तन मन धन से शामर्पित माता रानी के भक्तो के लिए बड़गांव कमेटी ने स्नान ठरने की वबस्ता की है माता भक्तो के लिए भंडारा भी किया जाता है यहां पर भोपाल इंदौर धार झाबुआ सागर बिना दिल्ली पचोर सहित सभी जगह से माता रानी के भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है सभी कमेटी के सदस्यों मुख्य योग्य दान है
मानव सेवा करने का अलग ही आनंद मिलता है माता रानी की कृपा से उपास बाले यात्रियों को फल चाय आदि उपलब्ध करा दी जाती है माँ शारदा के आशीर्वाद माता की कृपा से हम सभी बड़गांव कमेटी बालो को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ माता रानी की कृपा समस्त देश बासियो पर बनी रहे जय माता काली
