Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : इंदौर में हिंदू संगठन, करणी सेना व भक्त मंडल का...

INDORE : इंदौर में हिंदू संगठन, करणी सेना व भक्त मंडल का आक्रोश, पुलिस को बंद करवाने पड़े पब

INDORE NEWS (आशीष जवखेड़कर) : इंदौर में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने कालका माता मंदिर में भजन बंद करवाए थे, जिसके विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की मांग की।

कालका माता मंदिर में भजन बंद करवाकर विवादों में फंसी पुलिस को शनिवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और कालका माता मंदिर भक्त मंडल के विरोध का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विजय नगर चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ही प्रदर्शन की चेतावनी दे दी थी। उनका आरोप है पुलिस मंदिरों में पौने 11 बजे भजन-कीर्तन बंद करवा देती है, जबकि पब-होटलों में देर रात पार्टियां चलती हैं। थाने के सामने बहुमंजिला इमारत में तो तेज म्यूजिक बजता रहता है।

राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे

पुजारी राहुल यादव के आह्वान के बाद हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता चौराहे पर जमा हो गए। प्रदर्शन में श्री राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे। मप्र प्रमुख अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कानून की धज्जियां उड़ाते ध्वनि प्रदूषण करने वाले यंत्रों पर कार्रवाई की मांग की।

सभी धर्मों का सम्मान किया जाए

राघव ने कहा कि सभी धर्म-समुदायों के साथ उचित और समान कार्रवाई की जाए। सभी धर्मों का सम्मान किया जाए। धार्मिक स्थलों पर रोज कार्यक्रम नहीं होते हैं। विशेष तिथि या उत्सव पर प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। भीड़ देखते हुए चार थानों का बल तैनात किया गया।

पब चालू होने की सूचना मिली

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम और जय माता दी के नारे लगाए। कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस दौरान पब चालू होने की सूचना मिली। एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह ने तत्काल टीम भेज कर पब बंद करवाया।

एसआई पर कार्रवाई की मांग

एडीसीपी के मुताबिक पुलिस तय समयसीमा में पब, होटल और बार बंद करवा रही है। गुरुवार को ही अपोलो प्रीमियम में संचालित एक पब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आखिर में पुलिस को ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शनकारी लौट गए। उन्होंने कीर्तन बंद करवाने वाले विजय नगर थाना के एसआई अनिल गौतम पर भी कार्रवाई की मांग की।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version