लोकेश शर्मा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुण्य की डुबकी का क्रम जारी है। इसी क्रम में सोमवार को बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी संगम तट पर पहुंचे। अक्षय ने डुबकी लगाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं।
डुबकी लगाने के बाद अक्षय ने मीडिया से बात की और कहा- ‘हम यहां के सीएम योगी साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है। मुझे याद है, जब 2019 में पिछला कुंभ हुआ था, तो लोग गठरी लेकर आते थे। इस बार सब बड़े बड़े लोग आ रहे हैं, अंबानी आ रहे हैं अडाणी आ रहे हैं, बड़े-बड़े एक्टर आ रहे हैं। इसे कहते हैं महाकुंभ, जिस हिसाब से इंतजाम किया हुआ है, ये बहुत ही बहुत ही बढ़िया है।’ सोमवार को ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुडे भी प्रयागराज पहुंचीं और संगम तट पर डुबकी लगाई।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए बैतूल से रवाना हुए राइडर्स, महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी
मध्य प्रदेश के बैतूल: जिले के मोटरसाइकिल क्लब राइडर्स प्लेनेट बैतूल के सदस्य सागर शेषकर अपने साथी राइडर्स के साथ प्रयागराज महाकुंभ की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए। उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए ग्रुप के सदस्य रानू हजारे और उज्ज्वल धोटे ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया और फूलों की वर्षा कर विदाई दी।
राइडर्स प्लेनेट बैतूल जिले का पहला ख्याति प्राप्त मोटरसाइकिल क्लब है, जो 2014 से इको-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के साथ ही यातायात नियमों के पालन और सेफ्टी अवेयरनेस पर कार्य कर रहा है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान सभी राइडर्स पहले मैहर पहुंचकर मां जगदंबा के दर्शन करेंगे, इसके बाद प्रयागराज महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर जिले में अमन-शांति की प्रार्थना करेंगे।