उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के भटीपुरा मोहल्ले से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां के रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं। उनकी शादी 2022 में बांदा जिले की आराधना से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनकी जिंदगी में PUBG गेम ने भारी परेशानी खड़ी कर दी।
PUBG में लगी पत्नी को इतनी लत, कि घर का माहौल बिगड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के कुछ महीने बाद आराधना को PUBG गेम खेलने की लत लग गई। वह दिनभर घर पर ही गेम खेलने लगी। इसी दौरान उसकी लुधियाना निवासी युवक शिवम से ऑनलाइन दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम में बदल गई।
पति से दूरी, झगड़े और बच्चों से मारपीट
शीलू बताते हैं कि उनकी पत्नी ने धीरे-धीरे उनसे दूरी बना ली। अक्सर झगड़ा होता और वह अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को मारकर झूठे आरोप भी लगाती थी। बच्चे के शरीर पर चोट के निशान भी दिखते हैं। जब शीलू ने उसे समझाने की कोशिश की तो आराधना ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि अगर उसने बीच में कोई दखल दिया तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी।
प्रेमी अचानक 900 किलोमीटर दूर से पहुंचा घर
कुछ दिन पहले आराधना के प्रेमी शिवम अचानक लुधियाना से महोबा पहुंच गया और घर में हंगामा मचाया। आराधना ने अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
पति ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
परिवार की सुरक्षा के लिए शीलू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रेमी शिवम को शांतिभंग का चालान दिया। फिलहाल आराधना अपने पति और बेटे को छोड़कर शिवम के साथ रहने चली गई है। शीलू अपने बेटे के साथ रहकर जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं।