Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

शिवपुरी : नपा अध्यक्ष...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शिवपुरी की नगरपालिका गायत्री शर्मा पर लगे आरोपों और...

शाजापुर : आजाक थाने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) Heart Attack: आरक्षक को हार्ट अटैक आते ही तुरंत...

शहडोल में भ्रष्टाचार का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) शहडोल में गजब की टोपीबाजी, 2500 ईंटों के लिए...

धर्माचार्यों को बाबा बागेश्वर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) बाबा बागेश्वर ने संत, शंकराचार्यों को दी नसीहत. अपनी...
Homeदेशएअर इंडिया विमान हादसे में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, अब तक 265...

एअर इंडिया विमान हादसे में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, अब तक 265 लोगों की मौत

एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 265 लोग मारे गए। एअर इंडिया का लंदन जाने वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) गुरुवार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद शहर के प्रतिष्ठित बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य (दो पायलट सहित) शामिल थे। एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश नाम का एक ब्रिटिश-भारतीय यात्री चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया है। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव शहर सिविल अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीआर पाटिल ने पुष्टि की कि हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है। रुपाणी एक निजी दौरे पर लंदन जा रहे थे। पार्टी और राज्य सरकार ने उनके सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरा विमान

विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के चलते नियंत्रण से बाहर हो गया और 600–800 फीट की ऊंचाई से नीचे आकर मेडिकल कॉलेज परिसर की छात्रावास इमारत से टकरा गया। हादसे के समय छात्रावास का भोजन कक्ष छात्रों से भरा हुआ था। हादसे में चार एमबीबीएस छात्रों और एक वरिष्ठ चिकित्सक की पत्नी की भी जान चली गई।

आग और तापमान ने बचाव को असंभव बनाया

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में मौजूद 1.25 लाख लीटर ईंधन ने आग को इतना भयानक बना दिया कि किसी को भी बाहर निकालना मुश्किल हो गया। शाह ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और जीवित बचे रमेश से मुलाकात की। शवों की पहचान के लिए डीएनए नमूनों को राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में भेजा गया है।

अंतरराष्ट्रीय नागरिकों की मौत

मरने वालों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल हैं। ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय और प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और भारत सरकार के साथ मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया है।

ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी

डीजीसीए और एअर इंडिया ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की तलाश जारी है। विमानन विशेषज्ञों ने शुरुआती कारणों में पक्षी से टकराव या इंजन फेल्योर की आशंका जताई है।

एअर इंडिया और सरकार की प्रतिक्रियाएं

एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और सीईओ कैंपबेल विल्सन ने हादसे को “कंपनी के इतिहास का सबसे काला दिन” बताया है। एयरलाइन ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन और विशेष सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।

संकट में प्रेरणादायक चेहरे भी खो गए

पनवेल की 24 वर्षीय मैथिली मोरेश्वर पाटिल और डोंबिवली की रोशनी राजेंद्र संघारे हादसे में मारी गईं। दोनों एअर इंडिया के क्रू का हिस्सा थीं और कई युवाओं के लिए रोल मॉडल थीं।

प्रधानमंत्री की संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “यह त्रासदी शब्दों से परे है। पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। हमने जांच और राहत कार्यों के लिए हर एजेंसी को सक्रिय कर दिया है।”

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version