Explore the website

Looking for something?

Wednesday, July 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जिला प्रशासन एवं वन...

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र...

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में...

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...
HomeUncategorizedकलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पौंड़ी माल का किया औचक निरीक्षणडिंडौरी...

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पौंड़ी माल का किया औचक निरीक्षणडिंडौरी : 05 मार्च, 2025

जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रगति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने डिंडौरी जनपद पंचायत के ग्राम पौंड़ी माल का औचक निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की दी जा रही सुविधाओं, शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन, निर्माण कार्य की प्र्रगति सहित अन्य मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाडी केन्द्र, एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम पंचायत के मुद्दों की जानकारी ली।पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य, हितग्राहियों की स्थिति, संचालित शासकीय योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उचित व्यवस्थाऐं नहीं पाई गईं जिसके संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ के फोटोयुक्त परिचय पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शैक्षणिक गतिविधियां, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, पुस्तक,शौचालय सहित छात्र छात्राओं को दी जा रही अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने टीकाकरण सुविधा, धात्री महिला, सेम-मेम बच्चे, जांच उपकरण, टीएचआर उपलब्धता, 11 प्रकार के रजिस्टर पंजी, बच्चों की उपस्थिति की स्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी आंगनवाडी केन्द्रों में फलदार पौधों को लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी संचालिका ने भवन की मरम्मत के संबंध में अवगत कराया। तत्संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भवन मरम्मत के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों से की चर्चा कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांव के मुद्दों की जानकारी ली। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया, तत्संबंध में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गांव में ग्रेवल रोड बनाने के संबंध में कार्यपालन यंत्री आरईएस को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version