Explore the website

Looking for something?

Wednesday, July 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जिला प्रशासन एवं वन...

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र...

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में...

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...
Homeविदेशक्या ट्रंप ने जल्दबाज़ी में किया सीजफायर ऐलान? ईरान ने किया पलटवार,...

क्या ट्रंप ने जल्दबाज़ी में किया सीजफायर ऐलान? ईरान ने किया पलटवार, कहा- ‘कोई समझौता नहीं..

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी जंग में सीजफायर का ऐलान करने की जल्दबाजी रहती है? भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान सबसे पहले झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर सीजफायर का ऐलान करने वाले ट्रंप एक बार फिर ईरान-इजरायल युद्ध में ऐसा ही करते दिख रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच चरणबद्ध सीजफायर पर सहमति बन गई है लेकिन, ट्रंप की इस घोषणा के कुछ ही देर बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने पलटवार करके उनके इस दावे को खारिज कर दिया है।

ईरान ने कहा- ‘कोई समझौता नहीं, सिर्फ हमले रोकने की बात’

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद अराघची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया फिलहाल किसी भी सीजफायर या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं है।

अराघची ने आगे कहा कि अगर इजरायल शासन तेहरान समयानुसार सुबह 4 बजे से पहले ईरानी लोगों के खिलाफ अपनी अवैध आक्रामकता बंद कर देता है तो उसके बाद हमारी प्रतिक्रिया जारी रखने का हमारा कोई इरादा नहीं है। यह बयान सीधे तौर पर ट्रंप के सहमति बन गई है वाले दावे के विपरीत है। ईरान यह स्पष्ट कर रहा है कि यह कोई समझौता नहीं बल्कि एक शर्त है अगर इजरायल हमला बंद करता है तो ईरान भी रुक जाएगा।

ट्रंप के दावे के अनुसार ईरान ने रोका हमला

दिलचस्प बात यह है कि ईरान ने ट्रंप के दावे के अनुसार ही स्थानीय समयानुसार तड़के सुबह 4 बजे अपना हमला रोक दिया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक और ‘एक्स’ पोस्ट में बताया, इजरायल को उसकी आक्रामकता के लिए दंडित करने के लिए हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों का सैन्य अभियान आखिरी मिनट, सुबह 4 बजे तक जारी रहा… सभी ईरानियों के साथ मैं अपने बहादुर सशस्त्र बलों को धन्यवाद देता हूं जो अपने खून की आखिरी बूंद तक हमारे प्रिय देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं और जिन्होंने आखिरी मिनट तक दुश्मन के किसी भी हमले का जवाब दिया।

इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि मध्य पूर्व में तनाव अभी भी बना हुआ है और शांति प्रक्रिया उतनी सीधी नहीं है जितनी ट्रंप अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दिखाने की कोशिश कर रहे थे। ईरान अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है और जब तक इजरायल अपने हमले बंद नहीं करता तब तक स्थिति नाजुक बनी रहेगी।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version