ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे कार्यशैली के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी बिना चप्पल नंगे पाव चलना, कभी बिना प्रेस किए कपड़े पहनना तो कभी सफाई के लिए फावड़ा लेकर नाली में उतरने की उनकी तस्वीरें कई बार सामने आती रहती है। उर्जा मंत्री ने हाल ही में AC इस्तेमाल न करने की शपथ ली थी और उन्होंने इसे पूरा करने की पहल शुरू कर दी है जिसके तहत उन्होंने एक जून की रात पार्क में टेंट लगाकर पंखे के नीचे रात बिताई। रात में ऊर्जा मंत्री ने राम धुन गाई और उसके बाद फिर पार्क में ही पंखे के नीचे पूरी रात सोए।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने प्रदूषण को रोकने और उर्जा बचत के लिए एक महीने तक AC इस्तेमाल न करने की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि वे गाड़ी, घर, बंगले, दफ्तर में AC का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके साथ ही वह एक महीने तक चार पहिये वाले पेट्रोल डीजल वाहन का उपयोग नहीं करेंगे। बहुत इमरजेंसी में ही कार का इस्तेमाल करेंगे।