Saturday, November 8, 2025

TOP NEWS

शहपुरा में सचिव एवं...

एसडीएम श्री ऐश्वर्या वर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा, SIR...

मंदिर के पुजारी का...

मंदिर के पुजारी का मिला शव! 2 दिनों से चल रहा था सर्च ऑपरेशन;...

डिंडोरी में बीएमओ बजाग...

दिनांक 03 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ. विपिन सिंह राजपूत,...

जैसलमेर के रिसोर्ट में...

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में एक निजी रिसोर्ट...
HomeUncategorizedडिण्डौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 04...

डिण्डौरी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन तथा एसडीओपी डिण्‍डौरी श्री सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली डिण्डौरी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 13/09/2025 से 14/09/2025 की दरम्यानी रात थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जबलपुर-डिण्डौरी मेन रोड, लिप्टिस प्लांट के पास मिडवेट्रीट के पहले 04 आरोपियों को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा जिस पर थाना कोतवाली डिण्‍डौरी में अपराध क्रंमाक 561/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट पंजीबद्व किया जाकर विवेचना की जा रही है ।
*गिरफ्तार आरोपीगण:*
1. प्रेमसागर झारिया पिता स्वारथ लाल झारिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बरबसपुर, थाना शाहपुर
2. वीरेंद्र झारिया पिता स्व. रामरतन झारिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना शाहपुर
3. आशीषनाथ उर्फ मोनू जोगी पिता द्वारकानाथ जोगी, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम गांगपुर, थाना डिण्डौरी
4. नरेंद्र उर्फ गोलूनाथ जोगी पिता द्वारकानाथ जोगी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम गांगपुर, थाना डिण्डौरी
*जप्त सामग्री:*
• एक मारुति ओमनी कार क्रमांक MP 52 BA 0447 – अनुमानित कीमत ₹3,00,000
• एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स – अनुमानित कीमत ₹60,000
• कुल 15 पेटी (128.340 लीटर) अंग्रेजी शराब – अनुमानित कीमत ₹1,11,650
• दो मोबाइल फोन – अनुमानित कीमत ₹25,000
*कुल जप्त मशरूका – ₹4,96,650/-*
आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां खपाने की योजना थी, पूछताछ जारी है।
*उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका रही:*
निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी, कोतवाली, परि. आबकारी उ.नि. प्रहलाद चौहान, सउनि अखिलेश श्रीवास, प्रआर हनुमान सिंह, देवेंद्र पटले, आदित्य शुक्ला, रोहित पटेल, मुकेश प्रधान, आरक्षक श्याम तिवारी, सतेंद्र डहेरिया, हेमंत झारिया, नीलेश साहू, कैलाश द्विवेदी, तथा रामसिंह अहिरवार।

*डिण्‍डौरी पुलिस नशे के खिलाफ अपने अभियान को आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रखेगी।*

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments