राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत जिला डिण्डौरी में “आपका डेटा, आपकी सुरक्षा” विषय पर विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को सायबर अपराधों से सतर्क एवं सजग करना रहा।
अभियान के अंतर्गत निम्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए —
बस स्टैण्ड, शहपुरा,कस्बा, मेहंदवानी,कल्याणी तिराहा समनापुर,फडकी तिराहा शाहपुर,स्कूल कालोनी, करंजिया,ग्राम चाड़ा,सागरटोला चौराहा
इन सभी स्थानों पर नागरिकों को बताया गया कि *सायबर ठगों द्वारा डराने या जल्दी निर्णय लेने के लिए बनाए गए संदेशों* जैसे “खाता निलंबित”, “अब कार्रवाई करें” इत्यादि पर विश्वास न करें। ऐसे संदेशों के माध्यम से ठग व्यक्तिगत जानकारी और बैंक विवरण प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।
जनता से अपील की गई कि वे ऐसे संदेशों, लिंक या कॉल से सावधान रहें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दें।
सायबर सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है — *सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।*
डिंडोरी दिनांक 26/10/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



