झंडा वंदन के साथ फ्रीडम राइड को मिली हरी झंडी
इंदौर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर कार्यालय में माननीय महापौर एवं एआईसीटीएसएल के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव ने ध्वजारोहण किया।
महापौर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ, स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानियों का भी स्मरण करते हुए कहा कि सभी भारतीय संविधान का सम्मान करें। जिस प्रकार देश की सीमाओं की सुरक्षा हेतु सैनिक तैनात है हम भी देश को आंतरिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु अपने कार्यस्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी दृढ़ता से करें।
साथ ही उन्होंने इस अवसर पर MYBYK द्वारा आयोजित फ्रीडम राइड (साइकिल यात्रा) को हरी झंडी भी दिखाई। ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने एवं सामान्यजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित फ्रीडम राइड में एआईसीटीएसएल स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। यह यात्रा AICTSL कार्यालय से प्रारंभ होकर शिवाजी वाटिका, रीगल से पलासिया होते हुए AICTSL पर संपन्न हुई।
इस आयोजन में निगमायुक्त आईएएस श्री शिवम वर्मा, एआईसीटीएसएल सीईओ आईएएस श्री दिव्यांक सिंह एवं अन्य अधिकारी, बस संचालक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर