जिला बैतूल
इंडियास गॉट टैलेंट सारेगामा फेम इशिता विश्वकर्मा पहुंची मुलताई
रिपोर्टर अविनाश तायवाड़े

मुलताई। पवित्र नगरी में इंडियास गॉट टैलेंट सारेगामा फेम इशिता विश्वकर्मा मुलताई पहुंची। जहां उन्होंने मां ताप्ती मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती जी के दर्शन और पूजा अर्चना की। मुलताई पहुंचने पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं पुलिस स्टॉप द्वारा उनका स्वागत किया गया। साथ ही नगर पालिका राजस्व निरीक्षक संतोष शिवहरे द्वारा मां ताप्ती के दर्शन कराएं गए। जिसके बाद इशिता विश्वकर्मा सारणी के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि सारणी में आयोजित 11 दिवसीय प्रसिद्ध बाबा मठार देव मेले में आज इशिता विश्वकर्मा प्रस्तुति देंगी। वही ताप्ती मंदिर में दर्शन कर इशिता विश्वकर्मा ने कहा कि बड़ी खुशी हो रही है। आज फिर मां ताप्ती के दर्शन का मौका मिला। सारणी मुलताई से नजदीक है। जहां आज प्रोग्राम है मां ताप्ती महोत्सव में मुलताई आने का मौका मिला था। आज फिर यहां आकर बड़ी खुशी हो रही हैं।