Explore the website

Looking for something?

Saturday, March 15, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ 2025; यूपी के 75 जिलों में बने 75 अस्थाई बस स्टेशन

महाकुंभ 2025; यूपी के 75 जिलों में बने 75 अस्थाई बस स्टेशन

महाकुंभ 2025; यूपी में बने 75 अस्थाई बस स्टेशन,बस्ती के फुटहिया चौकी से पकड़े प्रयागराज के लिए बस

महाकुंभ 2025; यूपी के 75 जिलों में बने 75 अस्थाई बस स्टेशन

आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

बस्ती के फुटहिया चौकी से पकड़े प्रयागराज के लिए बस

बस्ती,11 जनवरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे महाकुम्भ के दृष्टिगत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अस्थाई बस स्टेशनों का निर्माण किया गया है। उन स्टेशनों से प्रयागराज के लिए बसे चलाई जाएंगी ।

कुल 7000 बस प्रयागराज के लिए चलनी है ।

फुटहिया में बना आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्थाई बस स्टैंड

इसी क्रम में बस्ती के फुटहिया पुलिस चौकी के निकट हाइवे पर अस्थायी बस अड्डे का निर्माण किया गया है। इसमें जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महिला एवं पुरूषों के लिए अलग अलग रैन बसेरा, शौचालय, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा कैम्प एवं सामूहिक प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गयी है।

बस स्टेशनों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वही प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन की बस संचालन की जिम्मेदारी होगी।
श्रद्धालुओं को प्रयागराज स्थित महाकुंभ तक पहुंचने में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए परिवहन निगम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है।

350 शटल बस चलेंगी

अधिकारियों के मुताबिक 350 शटल बसें होंगी जो अलग ही रंग में श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। एक तरफ परिवहन विभाग रोडवेज बसों का संचालन कर श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाएगा तो दूसरी तरफ परिवहन विभाग भी प्राइवेट बसों का संचालन कर श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचने में मदद करेगा।

परमिट के लिए खुला अतिरिक्त काउंटर

प्राइवेट वाहन चालकों को निर्देश दिया गया है यदि वाहनो के प्रपत्र अपूर्ण हैं तो कार्यालय में उपस्थित होकर प्रपत्रों को पूर्ण करा लें। जनपद प्रयागराज जाने व आने की अस्थायी परमिट भी प्राप्त कर लें। अस्थायी परमिट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय में एक अतिरिक्त काउण्टर स्थापित किया गया है। जिससे सम्पर्क कर वाहन का अस्थायी परमिट बनवा सकते हैं।

जनपद के समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि प्राथमिकता के आधार पर रोडवेज से चलने वाली परिवहन निगम की बसों अथवा जिला प्रशासन की ओर से फुटहिया चौकी के निकट स्थापित किये गये अस्थायी बस अड्डे से सुखद एवं सुगम यात्रा करें।

मेला क्षेत्र में बसे झूसी तक जाएंगी, वही विशेष अवसर पर दुर्जनपुर तक

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में प्रमुख स्‍नान पर्व पर दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में गोरखपुर परिवहन निगम झूंसी में अस्‍थाई बस स्‍टेशन तैयार कर रहा है। वहीं, मौनी अमावस्‍या स्‍नान पर्व पर रोडवेज की बसें दुर्जनपुर में ही रोक जा जाएंगी।

गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्‍पेशल बसें चलाई जाएंगी

इतना ही नहीं अतिरिक्त रोडवेज कर्मियों की तैनाती भी जाएगी। गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। इसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की तथा 1910 बसें यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी । ये बसें गोरखपुर परिक्षेत्र की 38 प्वाइंटों से होकर गुजरेंगी। यह सभी बसें भगवा रंग में एक डिजाइन की होंगी। इसमें ज्‍यादातर बसें नई होंगी।

कहां से कितनी बसें चलाई जाएंगी?
पूर्वांचल के गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर बस डिपो के अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र के 38 स्थानों से होकर प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए चलाई जाएंगी। इन सभी प्वाइंटों को चिन्हित भी कर लिया है। मेला प्वाइंट बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से 10 बसें गुजरेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version