Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
HomeUncategorizedविधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का...

विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का आयोजन

लोकेशन शमशाबाद
रिपोर्टर प्रयास विश्वकर्मा

शमशाबाद….विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का आयोजन नगर परिषद कार्यालय में हुई जिसमें वर्ष 2025- 26 के 30 करोड़ रु का बजट सहित नगर के विकास के मुद्दों पर 38 बिंदुओं पर विचार विमर्श कर पारित किए गए।
नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि नगर परिषद की बैठक 2025 -26 के बजट के साथ नगर विकास के 38 बिंदुओं पर चर्चा कर विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में पारित किए गए जिनमें नगर कार्यालय के पास दुकानों का निर्माण कार्य,पुराने पी डब्लू डी भवन के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निमार्ण,नगर में हाई मास्क लाइट लगाने,नगर के प्रमुख चौराहों पर निगरानी के लिए सी टीव्ही कैमरे लगाने,वे सहारा लोगों को रेन बसेरा निर्माण कराने, महिलाओं को रोजगार से लघु उद्योग से जोड़ने, सामुदायिक भवन निर्माण कराने, मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत कार्य,अमृत पेयजल योजना,वाटर वाडी से पार्क के संबंध में, नगर के वार्डो में सभी पार्षदों की सहमति से गलियों में सी सी सड़क , नालियां,निर्माण कार्य,वन विभाग से ली गई जमीन पर बाउंड्री बाल निर्माण कराने, सहित देश में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में सभी ने मिलकर समर्थन किया,बैठक में अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए।
विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने बैठक में सभी पार्षदों से कहा कि नगर में पेयजल, सम्पत्ति, सफाई कर सहित अन्य कार्यों की वसूली के लिए टीम बनाकर सभी से समय पर राशि ली जाए कोई भी पार्षद कर्मचारियों को वसूली रोकने फोन न लगाए वसूली कर विकास कार्य करें।
विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि सभी मिलकर नगर विकास में सहयोग करें मुझसे जिस स्तर पर जो मदद चाहिए मैं नगर विकास के लिए आपके साथ खड़ा हूं,शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लाभ हर परिवार को मिले।
इस अवसर पर एस डी एम अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार दीपक द्ववेदी, सी एम ओ मो सलीम खान, उपाध्यक्ष श्रीमति ममता कमल सिंह चौहान, पार्षद श्रीमती आरती जैन, अनीता चौकसे , गीता प्रजापति, रीना कुशवाह,अंकित चौहान,दीपक मेहर,मनमोहन साहू,मदन कुशवाह,संदीप साहू, सरोज कुलदीप रत्नाकर सहित पार्षद कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version