Monday, August 11, 2025

TOP NEWS

ग्वालियर : कार से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) ग्वालियर का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने...

ग्वालियर : ट्रेन से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: ट्रेन से शराब की तस्करी करते हुए...

देवास : ‘चाचा विधायक...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के भतीजे का वीडियो इंटरनेट...

इंदौर : पत्नी प्रताड़ना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में ऑटो चालक ने लगाया अतुल, नितिन और...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : सिविल जज की तैयारी कर रही युवती लापता, इंदौर से...

इंदौर : सिविल जज की तैयारी कर रही युवती लापता, इंदौर से कटनी जा रही थी, लास्ट लोकेशन नर्मदा ब्रिज

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

सिविल जज की तैयारी कर रही एक युवती ट्रेन से लापता हो गई है. इंदौर से कटनी जा रही थी. आखिरी लोकेशन नर्मदा ब्रिज के पास मिली है.

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश के इंदौर से कटनी जा रही एक युवती लापता हो गई है. युवती की लास्ट लोकेशन बुधनी नर्मदापुरम के बीच नर्मदा ब्रिज के पास मिली है, उसकी तलाश जारी है. इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई सिविल जज की तैयारी कर रही 28 साल की युवती की 3 दिन से सर्चिंग जारी है. रविवार को युवती को ढूंढते हुए परिजन कटनी से नर्मदापुरम पहुंचे.

रक्षाबंधन पर घर जा रही युवती बीच रास्ते हुई लापता

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

खर्राघाट नर्मदा नदी में युवती को ढूंढने के लिए सुबह 11 बजे से नर्मदापुरम की एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. युवती कटनी की रहने वाली है. रक्षा बंधन मनाने के लिए युवती 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस में कोच नंबर B3 में इंदौर से कटनी के लिए बैठी थी. ट्रेन के कटनी पहुंचने पर युवती ट्रेन से नहीं उतरी. मोबाइल बंद आने पर परिजन ने उसकी गुमशुदगी कटनी जीआरपी में दर्ज करवाई.

युवती को कोच के अन्य यात्रियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन तक देखा था. मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी भोपाल की थी. रेल पुलिस ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

परिजनों का कहना है कि युवती की अपर बर्थ थी. उसी बर्थ के नीचे के यात्री का कहना है कि रात करीब 11.30 बजे युवती बर्थ से नीचे उतर रही थी मुझे उनका पैर लगा था. मुझे सॉरी बोला और फिर टॉयलेट तरफ चली गई. फिर उन्होंने उसे नहीं देखा.

सिविल जज की तैयारी कर रही लड़की लापता

ये आशंका जता रहे परिजन

परिजन का कहना है कि 11.30 बजे के आसपास ट्रेन बुधनी नर्मदापुरम के बीच में रहती है. नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे भी देखे। लेकिन वो उतरते नहीं दिखाई दी. इसलिए ऐसी आशंका है कि नर्मदा पुल से नीचे गिर गई होगी. इसलिए युवती की नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments