Explore the website

Looking for something?

Friday, May 9, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

भारत-पाकिस्तान हमलों के बीच...

सरकार ने भारत में 800 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट ब्लॉक कर...

‘हम हर हमले का...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के...

पाकिस्तानी सेना में मची...

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, ऑपरेशन सिंदूर के बाद...

Breking news : पाक...

भारत पर गुरुवार रात पाकिस्तानी हमले के बाद भारतीय फौज ने भी मुंह...
Homeमध्य प्रदेशPITHAMPUR : यूका कचरा निस्तारण पर बवाल, प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों पर...

PITHAMPUR : यूका कचरा निस्तारण पर बवाल, प्रदूषण बोर्ड के आंकड़ों पर सवाल

संवाददाता प्रफुल्ल तंवर

मध्यप्रदेश के पीथमपुर के रामकी प्लांट में यूनियन कार्बाइड (यूका) के जहरीले कचरे को जलाने के ट्रायल का दूसरा चरण जारी है। यहां पिछले 30 घंटों में 5.40 टन कचरा जलाया जा चुका हैं।

मध्यप्रदेश के पीथमपुर (Pithampur) में यूका (Union Carbide) के जहरीले कचरे को जलाने के ट्रायल का दूसरा चरण रामकी प्लांट में जारी है, लेकिन इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम तक 5.40 टन कचरा जलाया जा चुका था, और बोर्ड के अनुसार सभी उत्सर्जन मानकों के भीतर रहे। हालांकि, पीथमपुर बचाओ समिति ने इन आंकड़ों को झूठा बताते हुए प्रशासन पर पारदर्शिता की कमी और जनस्वास्थ्य की अनदेखी का आरोप लगाया है। समिति अब हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।

हर घंटे 180 किग्रा कचरा जलाया गया

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इंसीनरेटर में हर घंटे 180 किग्रा जहरीला कचरा जलाया गया। पहले दहन कक्ष का तापमान 905 से 823 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दूसरे कक्ष में यह 1213 से 1102 डिग्री सेल्सियस के बीच था। वैज्ञानिकों ने चिमनी से निकली गैसों की जांच कर यह दावा किया कि सभी उत्सर्जन मानक सीमा के भीतर रहे।

प्रदूषण के आंकड़े पहली बार सार्वजनिक

इस बार बोर्ड ने लेड, निकल, आर्सेनिक और अमोनिया जैसी गैसों के आंकड़े भी जारी किए। 24 घंटे में निकली गैसों के स्तर को लेकर जारी आंकड़ों के अनुसार: पार्टिकुलेट मैटर (PM) – अधिकतम 15.6, औसत 13.73 (मानक 50)सल्फर डाइऑक्साइड – अधिकतम 65.0, औसत 51.69 (मानक 200)नाइट्रोजन ऑक्साइड – अधिकतम 122.2, औसत 101.22 (मानक 400)कार्बन मोनोऑक्साइड – अधिकतम 52.41, औसत 33.91 (मानक 100)

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

पीथमपुर बचाओ समिति Pithampur Bachao Samiti) ने प्रेस वार्ता में कहा कि बोर्ड के आंकड़े अधूरे और भ्रामक हैं। समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार हिरोले ने आरोप लगाया कि वैज्ञानिक विश्लेषण के बिना कचरा जलाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। समिति ने प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) पर तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया।

समिति का कहना है कि नगर पालिका ने पहले यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया था, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। विरोध के बावजूद नगर पालिका के सीएमओ ने दबाव में अनुमति दी, जिससे जनता में नाराजगी है।

समिति की मांगें

दूसरे ट्रायल को तुरंत रोका जाए और वैज्ञानिक अध्ययन के बिना कोई नया परीक्षण न हो।पहले ट्रायल की विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर हो।भोपाल गैस पीड़ितों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रभाव का विश्लेषण किया जाए।

प्रशासन का पक्ष और काउंटर पॉइंट्स

ऑनलाइन निगरानी डेटा रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया।तापमान मानकों को लेकर गलत जानकारी दी गई।पहले के ट्रायल से तुलना करने पर बड़े पैमाने पर डेटा छुपाया गया।डीजल के अधिकतम उपयोग से प्रदूषण बढ़ा।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version