Explore the website

Looking for something?

Thursday, July 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
Homeमध्य प्रदेशSwachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे...

Swachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, दूसरे नंबर पर है सूरत

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

8th Time Number One Cleanest City: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल करने में सफलता पाई है. नंबर वन साफ शहर के रेस में इंदौर के साथ-साथ सूरत और पुणे भी थे. लेकिन आखिरकार एक बार फिर ये बाजी इंदौर ने अपने नाम में सफलता पाई है.

Swachh Survey 2024: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर को फिर से पहला स्थान हासिल हुआ है. नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई है. इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह सम्मान हासिल किया.

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान हासिल करने में सफलता पाई है. नंबर वन साफ शहर के रेस में इंदौर के साथ-साथ सूरत और पुणे भी थे. लेकिन आखिरकार एक बार फिर ये बाजी इंदौर ने अपने नाम में सफलता पाई है.

लगातार 8वीं बार इंदौर को मिला सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड

https://ntvtime.com/wp-content/uploads/2025/07/advpushyamitra-20250717-0001.mp4

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार में इंदौर को 8वीं देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार दिया गया है. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ग्रहण किया.

नई कैटेगरी सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर शहर बना नंबर वन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इस बार सुपर स्वच्छ लीग नामक एक नई कैटगेरी जोड़ी गई थी. इंदौर इस कैटेगरी में भी नंबर वन बना है. दूसरे नंबर पर सूरत है और तीसरे नंबर नवी मुंबई है. वहीं विजयवाड़ा चौथे नंबर पर है. इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लिया है.

अपने नौवें वर्ष में प्रवेश करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में 4,500 से अधिक शहरों को शामिल किया गया था. इनमें स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और सेवा वितरण का मूल्यांकन करने के लिए 10 मापदंडों और 54 संकेतकों के ढांचे का उपयोग किया गया. 

खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी चुके हैं इंदौर शहर की तारीफ

इंदौर 2017 से लगातार पहले नंबर पर आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं, तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है। यह बात स्वच्छता को लेकर बिल्कुल सही साबित हुई है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version