Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeउत्तर प्रदेशUP NEWS : ''इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी...'' युवती ने...

UP NEWS : ”इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी…” युवती ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तानी रिवॉल्वर, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक युवती की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बिलग्राम कस्बे से लगभग 2 किलोमीटर दूर सांडी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहां सीएनजी भरवाने के दौरान हुए विवाद में युवती ने रिवाल्वर निकालकर पंप कर्मचारी को धमकी दी।

क्या हुआ विवाद?

मिली जानकारी के अनुसार, शाहाबाद निवासी एहसान खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ सीएनजी भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे थे। पंप के कर्मचारी रजनीश कुमार ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। इस बात से एहसान खान का परिवार नाराज हो गया। बात बढ़ती गई और अचानक युवती ने कार से रिवाल्वर निकालकर पंप कर्मचारी के सीने पर तान दी और धमकी देते हुए कहा कि इतनी गोलियां मारूंगी कि पहचान नहीं होगी।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पंप कर्मचारी रजनीश कुमार की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी और बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ने सुरक्षा नियमों के अनुसार सही निर्देश दिए थे, जिसके कारण विवाद हुआ।

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब रजनीश ने एहसान खान से गाड़ी से बाहर निकलने को कहा तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान रजनीश ने एहसान को धक्का भी दिया। फिर युवती ने रिवाल्वर निकालकर पंप कर्मचारी के सामने धमकी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत कराया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version