संवाददाता प्रयास विश्वकर्मा
शमशाबाद….एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 34 वीं सब जूनियर कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप में शमशाबाद के जूनियर कबड्डी खिलाड़ी देव कुशवाह पुत्र नारायण कुशवाह का चयन हुआ।
कबड्डी खिलाड़ी देव कुशवाह 27 मार्च से 30 मार्च 2025 तक गया बिहार में आयोजित सब जूनियर कबड्डी नेशनल चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने देव कुशवाह आज 25 मार्च को रवाना हुए । कबड्डी कोच मयूर भार्गव ने बताया कि हाल ही में आयोजित सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में देव कुशवाहा के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर देव का चयन हुआ देव अपनी कबड्डी की प्रैक्टिस शमशाबाद के कबड्डी ग्राउंड में ही करते हैं देव 20/03/2025 से नेशनल कैंप में अपने सहभागिता कर रहे थे ।
नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी, रिंकू भार्गव,पार्षद जुगल चौकसे,मनमोहन साहू,मदन कुशवाह, कनछेदी कुशवाह, दीपक मेहर,मनीष अहिरवार ,इंदर नायक, लखन राजपूत, राज धाकड़ ,सुमित तोमर, आयुष कुशवाहा ,आशु धाकड़, अरुण कुशवाह ने देव कुशवाह को बधाई दी।