Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

जबलपुर : किन्नरों के...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज जबलपुर/मध्य प्रदेश की जबलपुर आरपीएफ ने...

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...
Homeउत्तर प्रदेशकानपुर : स्त्री स्वास्थ्य में आई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी से बदलेगा जटिल...

कानपुर : स्त्री स्वास्थ्य में आई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी से बदलेगा जटिल आपरेशन का तरीका

( संवाददाता विशाल सैनी )

कानपुर– महिला स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना त्रिवेदी द्वारा एक वर्कशॉप आयोजन आईएमए में किया गया।डॉक्टर त्रिवेदी ने अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उपयोग करते हुए हाल ही में दर्जनों जटिल आपरेशनों को सफलता पूर्वक किया है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से हिस्टेरेक्टामी, फाइब्राएड रिमूवल,एंडोमेट्रियोसिस सर्जरी, गर्भाशय में गिरावट यानि प्रोलैप्स की सर्जरी,गाइनी कैंसर सर्जरी , प्रजनन शमता बढ़ाने वाली सर्जरी को और सटीक बनाया जा सकता है। जिससे तेज रिकवरी,अस्पताल से जल्दी छुट्टी और आपरेशन के बाद कम दर्ज जैसे फायदे मिलते हैं। डॉक्टर त्रिवेदी ने द विंची सर्जिकल सिस्टम पर प्रकाश डाला। सर्जन के लिए यह तकनीक बहुत उपयोगी इसलिए साबित हो रही है क्योंकि इसमें 3 डी मैग्निफाइड विजन अधिक नियंत्रण के माध्यम से अत्यंत सटीकता के साथ जटिल सर्जरी करने की सुविधा मिलती है। रोबोटिक इंस्ट्रूमेंट में कलाई होती है जो बिल्कुल ह्यूमन हैंड्स की तरह काम करती है। डॉक्टर त्रिवेदी ने रोबोटिक सर्जरी की नवीनतम तकनीकें जैसे फायरफ्लाई इमेजिंग,टाइल प्रो की भी चर्चा की। जो सर्जरी के दौरान अंगों को बेहतर तरीके से देखने में और समझने में मदद करती है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा “रोबोटिक सर्जरी से हमें वह सटीकता और नियंत्रण मिलता है जो पारंपरिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में संभव नहीं था। यह महिलाओं की सेहत के लिए एक नई दिशा है।”रोबोटिक सर्जरी महिलाओं के लिए गेम चेंजर है। जिन महिलाओं को पहले डर लगता था आज वे आत्मविश्वास के साथ ऑपरेशन थियेटर में जा रही हैं और अगले दिन अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। वर्कशॉप में डॉक्टरों ने दा विंची सर्जिकल सिस्टम जैसे तकनीकों को करीब से समझा। इस सीएमई को विभिन्न डॉक्टरों ने सराहा और एक ज्ञानवर्धक प्रेरणादायक और व्यवहारिक सत्र के रूप में स्वीकार किया। डॉक्टर अर्चना त्रिवेदी के काम को न सिर्फ चिकित्सा जगत में सराहना मिल रही है बल्कि यह अगली पीढ़ी के डॉक्टरों के लिए भी एक प्रेरणा बन गया है। इस सर्जरी ने कानपुर को उन्नत सर्जरी के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version