Explore the website

Looking for something?

Tuesday, December 23, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...
Homeउत्तर प्रदेशनेपाल में हिंसा के मद्देनज़र बहराइच हाई अलर्ट अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा का...

नेपाल में हिंसा के मद्देनज़र बहराइच हाई अलर्ट अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

नेपाल में हिंसा के मद्देनज़र बहराइच हाई अलर्ट अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

रिपोर्ट मोहम्मद फिरोज
बहराइच(Ntv Time)। मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, शशिभूषण लाल सुशील व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, अमित पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक बहराइच, एडीएम बहराइच के साथ नेपाल में व्याप्त अस्थिरता के मद्देनज़र सीमावर्ती जनपद बहराइच से सटे अन्तर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

इस दौरान कमाण्डेंट 59वीं वाहिनी व कमाण्डेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, एसडीएम नानपारा व मिहीपुरवा, क्षेत्राधिकारी नानपारा के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । सीमा पर मौजूदा सुरक्षा-प्रबन्ध, चेकपोस्ट तथा गश्त-चेकिंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर सीमा पर स्थापित समस्त चेकपोस्ट पर सतर्क निगरानी रखने हेतु तथा संदिग्धों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया ।

नेपाल राष्ट्र की सीमा से जनपद बहराइच के 05 थानों की सीमा लगती है जहाँ सुरक्षा उपाय प्रभावी रूप से लागू किये गये हैं तथा SSB व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सीमा सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। साथ ही नेपाल राष्ट्र में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा व सहायता हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बरों आदि के माध्यम से उनको सकुशल रेस्क्यू करने तथा जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने हेतु महोदय द्वारा सम्बन्धित समस्त विभागों व सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय बनाये रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर होने के दृष्टिगत निर्देश दिये गये कि पुलिस व SSB के संयुक्त गश्त व चेकिंग को तीव्र किया जाए तथा संदिग्धों की पहचान का सत्यापन किया जाए तथा चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाए, संदेहास्पद स्थिति पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा जंगल मार्गों, पगडंडियों आदि पर विशेष निगरानी बढ़ायी जाए । स्थानीय थानों को अधिक सक्रियता बरतने हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी भी प्रकार की अवैध आवाजाही या असामान्य गतिविधि को रोका जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद में अतिरिक्त फोर्स तैनात गयी है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी आपात स्थिति का त्वरित समाधान किया जा सके। स्थानीय प्रशासन व सुरक्षा-एजेंसियाँ मिलकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने और आसन्न खतरों को निरस्त करने के लिये सतत् निरीक्षण व आवश्यक कदम उठा रही हैं । नागरिकों से अपील की गयी है कि वे शांति बनाए रखें, सुरक्षा-कर्मियों का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नज़दीकी थाना या कंट्रोल रूम को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version