नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई —
स्कूली और यात्री बसों की जांच में सामने आई लापरवाहियां, एक बस जब्त, ₹36,500 का शमन शुल्क वसूला
NTV TIME NEWS
जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे की रिपोर्ट
परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर जिले में स्कूली और यात्री बसों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की कमान जिला परिवहन अधिकारी श्री रवि बरेलिया के नेतृत्व में संभाली गई।
सोमवार, 27 अक्टूबर को परिवहन विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 24 स्कूली एवं यात्री बसों की जांच की। इस दौरान बसों में सुरक्षा मानकों की गहन पड़ताल की गई। जांच टीम ने विशेष रूप से अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन द्वार, परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों को परखा।
जांच के दौरान दो बसों में आपातकालीन द्वार के पास अवैध सीटें पाई गईं, जिसके चलते बस संचालकों पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया। वहीं एक बस बिना परमिट संचालन और ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर ली गई।
इस अभियान के तहत विभाग ने कुल ₹36,500 का शमन शुल्क वसूला।
जिला परिवहन अधिकारी श्री बरेलिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी बस संचालक द्वारा सुरक्षा मानकों में लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।
