Explore the website

Looking for something?

Wednesday, July 30, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...

छतरपुर मैं जिंदा हूं...

छतरपुर में जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत बताकर छीन ली गई जमीन,...

इंदौर शिलांग हनीमून मर्डर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनने जा...
Homeमध्य प्रदेशPITHAMPUR : हर घंटे जलाया जा रहा यूनियन कार्बाइड का 135 किलो...

PITHAMPUR : हर घंटे जलाया जा रहा यूनियन कार्बाइड का 135 किलो कचरा, हर घंटे 500 लीटर डीजल की खपत

PITHAMPUR NEWS (प्रफुल्ल तंवर) : कचरे के दहन के लिए प्रतिघंटे करीब 400 से 500 लीटर डीजल की खपत हो रही है। कचरे को जलाने के साथ चिमनी से निकल रही गैस की लगातार निगरानी ऑनलाइन कंटीन्युअस इमीशन मानीटरिंग सिस्टम (सीईएमएस) द्वारा की जा रही है। निगरानी का लाइव फीड भी जारी किया है।

धार जिले के पीथमपुर स्थित रामकी संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया के तहत शनिवार को भी इंसीनरेटर में कचरा जलाया गया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे से शुरू हुई कचरे के निष्पादन की पहले चरण की प्रक्रिया में लगातार 74 घंटे यानी सोमवार शाम पांच बजे तक 10 टन कचरे को जलाया जाना है।

इसी कड़ी में शनिवार शाम सात बजे तक 3780 ग्राम कचरे का निष्पादन किया गया। एक घंटे में 135 किलोग्राम कचरे का निष्पादन किया जा रहा है।

निष्पादन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के अनुसार, रासायनिक तत्व खत्म करने के लिए अब तक निष्पादित कचरे के साथ करीब 3240 किलोग्राम चूने का मिश्रण किया गया।

फ्लू गैसेस की सफाई के लिए 3.6 टन चूना, 1.8 टन एक्टीवेटेड कार्बन और 24 किलोग्राम सल्फर का भी उपयोग किया गया

विरोध जारी, काली पट्टी बांध धरने पर बैठीं महिलाएं

कचरा निष्पादन की प्रक्रिया शुरू होने का पीथमपुर में अभी भी विरोध किया जा रहा है।

हालांकि पुलिस बल तैनात होने की वजह से शनिवार को पूरे दिन शांति बनी रही।

इस बीच महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर कुछ महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया।

महिलाएं हाथ में भीमराव आंबेडकर का फोटो लेकर बैठी थीं।

करीब एक घंटे बैठने के बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को समझाया तो कुछ तो चली गईं, कुछ बैठी ही रहीं।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version