Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeछत्तीसगढशहर में लचर यातायात व्यवस्था के चलते ट्रक चालक ने गौ माता...

शहर में लचर यातायात व्यवस्था के चलते ट्रक चालक ने गौ माता को कुचला, नागरिकों में आक्रोश

शहर में लचर यातायात व्यवस्था के चलते ट्रक चालक ने गौ माता को कुचला, नागरिकों में आक्रोश

पत्थलगांव । पत्थलगांव शहर में यातायात की लचर व्यवस्था के कारण आज दोपहर एक ट्रक चालक ने गौ माता को बेरहमी से कुचल दिया। आसपास के लोगों ने लापरवाह ट्रक चालक को दबोच भी लिया लेकिन ट्रैफिक पुलिस की टीम के पहुंचने पर भी वह अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने गौ माता को कुचलने वाली ट्रक का नंबर सीजी 04 एन आर 5094 पुलिस को सौंप दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस लापरवाह चालक के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है। एक ओर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह गौ माता को तस्करों के चंगुल से बचाने हेतु रात दिन जुटे हुए है वहीं पत्थलगांव शहर में यातायात की बदहाल व्यवस्था से गौ माता की जान पर बन आई है।

परन्तु यहां यातायात व्यवस्था का आलम कुछ ऐसा है कि बेपरवाह ढंग से वाहन चला रहे चालकों की वजह से पूरी तरह से व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसमें ट्रक चालक,बस चालक,मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहन चालक,नाबालिग दोपहिया चालक सहित अन्य शामिल हैं। वहीं सड़कों में वाहनों की लंबी लाइनें लगनी आम बात हो चुकी है।

ज्ञातव्य हो कि बीते कुछ दिनों पूर्व अंबिकापुर मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक और बाइक चालक के बीच भारी भिड़ंत हो गई थी। जिससे युवक की दोपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद युवक बुरी कदर घायल होने पर शरीर से रक्तस्राव होने लगा। गनीमत यह रही कि तत्काल पास ही के एक दुकान संचालक ने अपनी चारपहिया वाहन में युवक को सिविल अस्पताल भर्ती कराया।

इसी तरह दूसरा ताजा उदाहरण आज बुधवार की दोपहर का है। जहां अंबिकापुर मार्ग में मोतीचंद खूंटे की गाय पर ट्रक क्रमांक के चालक द्वारा ट्रक चढ़ा दिए जाने से गाय का पैर टूट गया। गनीमत रही कि मोहल्लेवासियों द्वारा चालक को जोरदार आवाज देने पर उसने ब्रेक लगा दिया, अन्यथा ट्रक द्वारा गाय को मौत के घाट उतार दिया जाता। गाय मालिक को दुर्घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने पशु चिकित्सालय के डॉक्टर आर एल भगत को बुलाकर इलाज कराया।

उक्त दुर्घटना के बाद लोगों का कहना था कि सड़कों किनारे होर्डिंग लगे होने एवं कई घंटों तक सड़क ऊपर ट्रक लगाकर सामानों की लोडिंग अनलोडिंग कराई जाती है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है और इस तरह की दुर्घटना समय समय पर घटित होती रहती है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने से किस प्रकार कतराने लगे है। और एक बड़ी दुर्घटना की संभावना शहर में बनी हुई है। लोगों की माने तो बाइक सवार युवक भी हाईस्पीड में दोपहिया वाहनों से कट मारते हुए दिखाई देते है। इन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाना एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाना अतिआवश्यक हो चुका है।

बेपरवाह चालकों को पुलिस की कार्यवाही का खौफ बिल्कुल नहीं?

विदित हो कि शहर के अंबिकापुर, जशपुर, एवम रायगढ़ जाने वाले मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो चुका है। कई मर्तबा प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच बैठक कर शहर में बदहाल यातायात को लेकर चर्चा भी करी जा चुकी है। जिसके बाद अधिकारियों ने शहर की सड़कों किनारे घंटों भर वाहनों को खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग की समय सीमा तय कर व्यवस्था सुधार हेतु अन्य दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version