Friday, December 12, 2025

TOP NEWS

डिंडौरी हुआ संकल्पितः शालाओं...

डिंडौरी : 12 दिसंबर, 2025कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिलेभर...

कलेक्टर के निर्देश पर...

डिंडौरी : 11 दिसंबर, 2025कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार 11 दिसंबर...

इंदौर पुलिस संदिग्ध वाहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) अमेरिकी मॉडल पर तैयार नई व्यवस्था, हाईवे–बायपास पर सबसे...

सागर : पुलिस की...

सागर में पुलिस की गाड़ी और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. इस...
Homeमध्य प्रदेशहरदा : चाकलेट और कुरकुरे का लालच देकर रिश्तेदारों ने ही 5...

हरदा : चाकलेट और कुरकुरे का लालच देकर रिश्तेदारों ने ही 5 साल की बच्ची से किया पाप, जब बच्ची दर्द से कहराई तो परिजनों को चला पता

एनटीवी टाइम न्यूज हरदा/ हरदा से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। मासूम के माता पिता पहले तो उसके साथ हुई घटना समझ नहीं पाए लेकिन जब समझ में आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।

हैवानियत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई ओर बच्ची को उपचार के लिए ले जाया गया। इस संगीन वारदात पर पुलिस फौरन हरकत में आई और कुछ ही घंटों बाद मुख्य आरोपी को दबोच लिया। रात भर की मशक्कत के बाद दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया

मासूम को कुरकुरे और चॉकलेट देने के बहाने से घर पर बुलाया

जानकारी के मुताबिक जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के आदिवासी अंचल के एक गांव में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है। आरोपियों ने मासूम को कुरकुरे और चॉकलेट देने के बहाने से घर पर बुलाया और फिर उसके साथ ज्यादती की।

जब मासूम को असहनीय पीड़ा हुई तो घरवालों को चला पता

पहले तो बच्ची के साथ हैवानियत को भोले भाले आदिवासी परिजन ही नहीं पाए। कई दिन निकल गए लेकिन जब मासूम दर्द से कराहती रही और असहनीय पीड़ा हुई तो घर वालों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी। तब जाकर पता चला और घरवालों के रौंगटे खड़े हो गए।

मामला पुलिस तक पहुंचा, पीड़ित बच्ची को मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ लेकर थाने पहुचे। थाने से मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को हरदा रेफर किया गया है।बच्ची की स्थिति ठीक है और उसका उपचार किया जा रहा है।

आरोपियो को पकड़ने के लिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 टीमों का गठन किया गया और कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पीड़ित बच्ची के ही परिवार के रिश्तेदार बताए जा रहे है। लिहाजा इस घटना के बाद सनसनी है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments