डिंडौरी : 13 फरवरी, 2025
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने शहपुरा स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय एवं आदर्श महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर होने के बाद भी खेल शिक्षक श्री जितेंद्र राजपूत अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने ने भी विधायक श्री विधायक श्री धुर्वे ने चर्चा कर खेल शिक्षक श्री जितेंद्र राजपूत की कार्य प्रणाली की जानकारी ली, जिस पर विद्यार्थियों ने लापरवाही की शिकायत की। विधायक श्री धुर्वे ने जल्द कार्यवाही करवा समस्या का निराकरण करने की बात कही। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो, श्री भजन चक्रवर्ती,डॉ श्वेता जैन, श्री हिरेंद्र मरावी, श्री नितिन गुप्ता,श्री नीरज राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

डिंडोरी से लीलाराम साहू की रिपोर्ट