Tuesday, August 5, 2025

TOP NEWS

इंदौर चोरल में युवक...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के समीप सिमरोल थाना...

इंदौर में कांग्रेस का...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों...

‘दुर्गा बन, तू काली...

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में हिंदू बेटी की निर्मम हत्या पर बागेश्वर महाराज का...

‘मंत्री क्या मुख्यमंत्री से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा था कि, मैं...
Homeमध्य प्रदेशKATNI : दूधमुही बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, रौंगटे खड़े...

KATNI : दूधमुही बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, रौंगटे खड़े कर देगी वजह

ग्राम पथरेहटा में दुधमुही बच्ची से साथ महिला ने लगाई फांसी। मां-बेटी की मौके पर मौत। मृतका के ससुराल ने बताया हत्या हुई है, मायके पक्ष ने कहा- हत्या हुई है। जांच में जुटी पुलिस।

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पथरेहटा में मां-बेटी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक मां ने अपनी दो वर्षीय दूधमुही बच्ची को पहले फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटी और मां की इस तरह मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम पथरेहटा में रहने वाले संजय कोल की 25 वर्षीय पत्नी सुमित्रा कुछ दिन पहले ही अपने मायके से लौटी थी। उसके मायके में भैंस ने बच्चा दिया जिसके कारण अन्य बहने तेली खाने पहुंची थी और सुमित्रा को भी मायके आने के लिए कह रही थी। कुछ दिन पहले ही ससुराल वापस आई सुमित्रा ने जब फिर से मायके जाने के लिए पति और ससुराल वालों से कहा तो ससुराल वालों ने उसकी बात नहीं सुनी और मायके जाने से इंकार कर दिया।

घर में नहीं था कोई

सूत्र बताते हैं कि ससुराल के सभी लोग ईंट बनाने चले गए, नंद दोपहर में दसवीं का पेपर देने चली गई। पुलिस के मुताबिक मासूम बेटी के साथ घर में अकेली मौजूद सुमित्रा ने 7 साड़ी के एक छोर से पहले अपनी मासूम दो वर्षीय बेटी के गले में फंदा लगाया और उसके बाद दूसरे छोर पर खुद के गले में फंदा लगाकर झूल गई।

मची चीखपुकार

पेपर खत्म होने के बाद नंद जब घर वापस लौटी तो फंदे पर भाभी और भतीजी को लटकता देख वह स्तब्ध रह गई। आनन फानन में उसने स्थानीय लोगों और परिवार वालों तक इसकी जानकारी पहुंचाई, जिसके बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतका के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता फत्तू कोल निवासी खिरहनी ने बताया कि बेटी का 4 साल पूर्व पथरहटा गांव में संजय कोल से शादी हुई थी, उसकी एक बेटी है। घटना के एक दिन पहले ही नातिन और बेटी से बात हुई थी। मैने उसे बताया कि, घर पर भैंस का बछड़ा हुआ है, जिसकी खुशी में मैंने बेटी को घर खिरहनी बुलाया था। दूसरे दिन सुबह फोन लगाया तो फोन बंद था। इसके बाद शाम 5 बजे दामाद का फोन आया, उसने बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनो का सव घर के लोगों ने फांसी से निकालकर कमरे में रखे थे। मृतका के पिता का आरोप है कि, बेटी और नातिन की हत्या की गई है। साथ ही, पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इनका कहना है

घटना के संबंध में बातचीत करते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला ने मायके जाने की बात ससुराल वालों से की थी। जिस पर ससुराल वालों ने उसे मायके जाने से मना कर दिया था। जिस समय घटना हुई उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतिका ने पहले मासूम बेटी को फांसी लगाई और फिर दूसरी तरफ खुद फंदे में लटक कर झूल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments